प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में मतदान
(देवभूमि समाचार)
जनपद फतेहपुर के हसवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय में गुरुवार को बच्चों में नेतृत्व विकास की क्षमता को विकसित करने एवं विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें बकायदा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। बच्चों ने वोट की चोट करते हुए अपने लीडर को चुना।
बच्चों में निर्वाचन प्रक्रिया की समझ विकसित करने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक विजय कुमार व शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव व विद्यालय के बच्चों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, सुरक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री पद के लिए मतपत्रों के द्वारा निष्पक्ष मतदान कराया गया।
जिसमें सौरभ कुमार, आयुष, अनिकेत, उन्नति, आयुष, आशीष एवं दिव्यांशी प्रत्याशी रहे। बच्चों ने अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला। बच्चों के सामने जब मतपेटी खोली गई तो प्रत्याशी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मतगणना में सौरभ कुमार कक्षा-5 प्रधानमंत्री, आयुष कक्षा-5 उप प्रधानमंत्री, आशीष कुमार कक्षा-4 सुरक्षा मंत्री व उन्नति कक्षा-4 शिक्षा मंत्री पद के लिए विजेता घोषित किए गए।
वहीं अन्य पदों पर दिव्यांशी कक्षा-3 प्रार्थना सभा मंत्री, दिव्यांशु कक्षा-5 खेलकूद मंत्री, अनिकेत कक्षा-5 मध्यान्ह भोजन मंत्री, गौरव कक्षा-4 साफ-सफाई मंत्री व प्रियांशु कक्षा-3 को पुस्तकालय मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। प्रधानाध्यापक विजय कुमार द्वारा आईडी कार्ड व शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल द्वारा माला पहनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
सभी मंत्रियों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी बच्चों ने नवनिर्वाचित बाल संसद के सदस्यों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकिशुन, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, मोनी देवी, शारदा आदि अभिभावक मौजूद रहे।