बाल युवा संसद में गया कॉलेज के विशाल चुने गए प्रधानमंत्री
अशोक शर्मा
गया। हरिदास सेमिनरी मे बाल/युवा संसद का गठन किया गया। जिसमे गया कॉलेज गया, +2 जिला स्कूल गया, टी मॉडल इंटर विद्यालय गया, अनुग्रह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गया, रामरूची उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गया एवं हरिदास सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय गया एवं आदि विद्यालय से हजारों-हजार के संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए।
जिसमें 30 बच्चों को मंत्री एवं विपक्ष नेता के रूप में चयनित किया गया। गया कॉलेज गया के प्राचार्य माननीय दिनेश प्रसाद सिन्हा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार 50 छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जिसमे कड़ी प्रशिक्षण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के दरमियान सभागार में उपस्थित हजारों हजार छात्र-छात्राओं के बीच से गया कॉलेज गया के छात्र राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशाल राज को प्रधानमंत्री, सोनाली कुमारी को शिक्षा मंत्री, शिवाश्री नैन्सी को बाल सुरक्षा मंत्री, सुकन्या कुमारी को उपबाल सुरक्षा मंत्री एवं विपक्ष नेता के रूप मे कुणाल कुमार, तेजस कुमार एवं मोo इस्तेयाक एवं सेजल श्रीवास्तव को सदन अध्यक्ष के रूप मे सभी सम्मानित अध्यापक एवं अध्यापिका के उपस्थित मे च्यनीत मे किया गया।
यह बाल संसद का संचालन जिला मुख्यालय में दिनांक 25/04/2022 को एक दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा। मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशाल राज वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार, सावन अभिषेक, वैष्णवी, सोनम, रोहित, संतोषी, शिवानी, ईशा, प्रीति, रवि, आकांक्षा, राहुल, ट्विंकल, सेजल, शिवा नैंसी, सुकन्या कुमारी, सोनाली कुमारी, कुणाल कुमार, तेजस्व कुमार, मोहमद इस्तियाक एवं अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|