ग्रामीणों के सूखे रहे हलक, अफसर पिला रहे हैं आश्वासनों की घुट्टी
ग्रामीणों के सूखे रहे हलक, अफसर पिला रहे हैं आश्वासनों की घुट्टी, गांव की पेयजल समस्या को देखते हुए लाखों रुपये से पंपिंग योजना का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक इस योजना से कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। कई बार कनेक्शन देकर जल संकट से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीणों की नहीं सुनी गई।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। तहसील के रेत गांव में बीते 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है और ग्रामीण पानी के लिए तरस गए हैं। किसी तरह 300 से अधिक की आबादी प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। 44 साल पुरानी योजना के पाइप जंक खाकर गल गए हैं, इससे गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल संस्थान से राहत नहीं मिली तो ग्रामीण खुद लाइन खोदकर ठीक करने में जुटे हैं।
रेत गांव में 300 से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए वर्ष 1981 में पाइप लाइन बिछाई गई थी। तब से आज तक इस लाइन की तरफ किसी ने मुड़ कर नहीं देखा। हालात यह हैं कि जगह-जगह पाइप गल गए हैं और बीते 15 दिन से गांव में पेयजल आपूूर्ति ठप है। लीकेज लाइन से गांव तक पानी नहीं पहुंच रहा है और नल पूरी तरह सूखे हैं। इस वजह से ग्रामीणों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
वे किसी तरह प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। कई बार जल संस्थान को पेयजल लाइन ठीक करने की गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा अब तक शून्य रहा है। कहीं से राहत न मिलने पर ग्रामीण खुद लाइन खोदकर इसे ठीक करने में जुटे हैं। सरकारी मशीनरी की इस अनदेखी से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे फेल हैं।
गांव की पेयजल समस्या को देखते हुए लाखों रुपये से पंपिंग योजना का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक इस योजना से कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। कई बार कनेक्शन देकर जल संकट से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीणों की नहीं सुनी गई।
रेत गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की कोई सूचना मुझे नहीं मिली है। जल्द ही टीम भेजकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
– अरुण कुमार सोनी, ईई, जल संस्थान, अल्मोड़ा
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।