बिहार के बड़हिया में विजयादशमी का त्योहार संपन्न

राजीव कुमार झा
बड़हिया बिहार के लखीसराय जिले में स्थित यहां का पुराना कस्बा है और इस साल भी यहां पिछले साल की तरह ही विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.
नवरात्र के दौरान बड़हिया के प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर में रोज काफी तादाद में भक्तगणों का आगमन होता रहा और सुबह से ही श्रद्धालुओं का यहां माता जगदंबा की पूजा अर्चना के लिए आगमन होता रहा.महाष्टमी के दिन दुर्गा प्रतिमा के रात्रि पूजन के बाद विजयादशमी के दिन विसर्जन तक शहर के विभिन्न पूजा स्थलों में शाम के बाद दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा.
श्रीकृष्ण चौक और छोटी दुर्गा जी के अलावा बायपास रोड में स्थित दुर्गा प्रतिमा का दर्शन के लिए काफी संख्या में नर नारियों का आगमन हुआ.इसके अलावा शहर में और भी जगहों पर दुर्गा प्रतिमाओं का पूजन हुआ.
बड़हिया शहर के पास स्थित गांव हिरदनबीघा, गंगासराय और जैतपुर में भी सभी लोगों ने उत्साह से नवरात्र और विजयादशमी का पावन त्योहार श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया.
इस अवसर पर जिला लखीसराय प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने के लिए तमाम जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया.
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »राजीव कुमार झाकवि एवं लेखकAddress »इंदुपुर, पोस्ट बड़हिया, जिला लखीसराय (बिहार) | Mob : 6206756085Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|