राष्ट्रीय समाचार

Video : बारिश के साथ वज्रपात ने ढाया कहर, 2 की मौत, 15 घायल

मृतकों में बैजदा की महिला और डंगरा का युवक है शामिल

⇒घटना में घायल दो लोग गया रेफर, अन्य सभी का सीएचसी फतेहपुर व निजी क्लीनिकों में चल रहा इलाज ⇒फतेहपुर के गुरीसर्वे हॉट बाजार, बैजदा, डंगरा, मसमासी व बगल के बंदा में बारिश व गरज के साथ हुआ वज्रपाल ⇒मंगलवार की शाम की है ये सभी घटनाएं. # संवाददाता अशोक शर्मा

फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरीसर्वे हॉट बाजार, बैजदा, डंगरा, मसमासी और बगल के बंदा गांव में मंगलवार की शाम बारिश व गरज के साथ अचानक वज्रपात दो लोगों की मौत हो गई।जबकि करीब 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक महिला और एक युवक शामिल है। घायलों में दो की हालत गंभीर रहने पर उन्हें गया रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी घायलों का फतेहपुर सीएचसी व निजी क्लीनिकों में चल रहा है।

फतेहपुर थाना क्षेत्र में गुरीसर्वे हॉट बाजार, बैजदा, डंगरा, मसमासी और बगल के बंदा गांव में मंगलवार की शाम बारिश व गरज के साथ अचानक वज्रपात की घटना हुई है। इस घटना में बारा पंचायत के बैजदा गांव में मथुरा यादव की पत्नी सरोज देवी (50) और चारोखरी पंचायत के डंगरा गांव में कैलू यादव (40) की मौत हो गई। इन घटनाओं में 15 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें महिला, पुरुष व युवती शामिल है।

बताया गया है कि गुरीसर्वे में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगा हुआ था। इसी समय शाम में अचानक बारिश व तेज गरज के साथ हाट बाजार के पास ही वज्रपात हो गई। इसमें हाट बाजार आई सावित्री देवी (35) सलैयाखुर्द, विनोद कुमार (30) रघुनाथपुर, नागेंद्र मांझी (39), मुस्कान कुमारी (17) व सोनमा कुमारी (15), लक्ष्मी कुमारी (13) गुरी, धीरज कुमार चौधरी (25) रघुनाथपुर, शिल्पी कुमारी (16), सचिन कुमार (12) व कमलेश कुमार (11) सिवनापर सभी बज्रपात के चपेट में आ गए और सभी घायल व मूर्छित होकर गिर गए। खबर सुन समाजसेवी बीपी मंडल व वीरेंद्र यादव के सहयोग से अपनी बोलेरो वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि एम्बुलेंस भी वहां पहुंच गई और कुछ घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया।

इसी तरह मसमासी गांव में उसी समय वज्रपात हुई जिसमें रामजितु मांझी के घर के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बगल के बरदाग गांव में भी वज्रपात हुई जिसके चपेट में गाय बांध थी बेदमियां देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में उसकी गया कि मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए सभी को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से शिल्पा कुमारी और धीरज चौधरी को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। अन्य सभी घायलों का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है।

घटना पर डीएम ने जताया दुःख, सीएच को दिया अच्छी तरह इलाज कराने का निर्देश :

डीएम डॉ. त्यागराज एसएम ने कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार की शाम वज्रपात से दो लोगों की मौत व दर्जन भर लोगों के घायल होने की घटना काफी दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। डीएम ने सिविल सर्जन गया को सख्त निर्देश दिया है कि वज्रपात में घायल सभी व्यक्तियों का निशुल्क पूरी अच्छी तरीके से उपचार करावे। वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती हैं और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा एव अंचलाधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिया कि वज्रपात में मृतक के परिजन को 24 घन्टे के अंदर आपदा मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights