सोशल मीडिया पर वायरल हुई हेट स्पीच की वीडियो, मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हेट स्पीच की वीडियो के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो बीते दिसंबर माह की बताई जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा की ओर से हेट स्पीच के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग जुलूस के रूप में चल रहे हैं और विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे हैं।
इस वीडियो के बाद से एक समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया वीडियो बीते 10 दिसंबर का है। ये हेट स्पीच की श्रेणी में आता है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।I