उत्तराखण्ड समाचार
पहाडी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आया वाहन

चमोली। 29 जून को तहसील चमोली के ग्राम गोलिम सीमान्तर्गत बाजपुर नामक स्थान पर चमोली से कर्णप्रयाग जा रहे वाहन संख्या-यूपी-54 एबी 4631, पहाडी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आ गया। वाहन मंे तीन लोग सवार थे।
जिसमें एक व्यक्ति की कर्णप्रयाग हास्पिटल में मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली को जॉच अधिकारी नामित किया गया है।
जाँच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह नेे बताया कि इस वाहन दुघर्टना के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो, तो वह व्यक्ति सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में 7 दिन के अन्तर्गत उनके कार्यालय/न्यायालय चमोली में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा सकते है।