वत्स मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
इलाज के लिए हर सुविधाओं से लैस है वत्स मेमोरियल हॉस्पिटल
अर्जुन केशरी
गया। शहर में चिकित्सीय सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की दिशा में अभय आनंद सिंह ने एक कदम और बढ़ाया है। अब गया शहर के साथ पूरे मगध वासियों को एक ही छत के नीचे तमाम तरह की चिकित्सीय सुविधा मिलेंगी।
शहर के मीर अबू सलेह रोड में शनिवार को वत्स मेमोरियल हॉस्पिटल का भव्य उदघाटन गया के नामचीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश कुमार ने फीता काटकर किया ।अस्पताल के निदेशक अभय आनंद सिंह ने मुख्य अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ ऋषिकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि गया शहर में इस तरह का हॉस्पिटल का शुभारंभ करना प्रशंसनीय है। जिससे शहर के साथ गांव के लोग उच्च चिकित्सा से लाभान्वित होंगें । हॉस्पिटल के निदेशक अभय आनंद सिंह ने कहा कि उक्त अस्पताल सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाओं से लैस है ।
यहां ख्याति प्राप्त डॉक्टरों के द्वारा कम फीस पर शहर एवं गांव के गरीब लोगों का इलाज किया जाएगा ।उदघाटन कार्यक्रम में शहर के मेयर एवम डिप्टी मेयर भी उपस्थित हुए औऱ उन्होंने उक्त हॉस्पिटल के निदेशक को हॉस्पिटल खोलने के लिए सराहना किया।
मौके पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिजु राज, आमोद कुमार सिंह, नंद लाल सिंह, राजीव कुमार, पुष्कर कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|