
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मूर्ति तोड़े जाने के आरोप को लेकर कांग्रेस की महानगर और ग्रामीण इकाइयों ने कानपुर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे सांस्कृतिक धरोहर पर हमला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई, सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा और मूर्तियों व मंदिरों की पुनर्स्थापना की मांग की।
- जिला मुख्यालय पर कांग्रेस महानगर व ग्रामीण इकाई का विरोध
- राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
- दोषियों पर कार्रवाई और पुनर्स्थापना की मांग
- शंकराचार्य से जुड़े घटनाक्रम का भी किया विरोध
कानपुर। वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट पर मूर्ति तोड़े जाने के आरोपों को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी की महानगर और ग्रामीण इकाई ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि मणिकर्णिका घाट केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मूर्ति तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण कार्यों के दौरान मूर्तियों और मंदिरों की पुनर्स्थापना एवं नए निर्माण से पहले स्थानीय काशीवासियों से संवाद कर उनके सुझाव लिए जाएं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना से जुड़े साक्ष्यों को दबाने के लिए इसे एआई जनरेटेड बताने का प्रयास किया जा रहा है।
Government Advertisement...
उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करने की गंभीर साजिश है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य और उनके शिष्यों के साथ हुई कथित अभद्रता का भी विरोध किया और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कदम बताया।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे टंडन, महेंद्र भदौरिया, उमेश दीक्षित, यूथ इकाई अध्यक्ष अब्दुल माबूद, उषा रानी कोरी, प्रतिभा अटल पाल, मदन मोहन शुक्ला, राजीव द्विवेदी, रितेश यादव, रमाकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।








