
वैशाली के हाजीपुर में 22 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस पुराने विवाद और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
- घर के बाहर पानी भरते समय लगी गोली
- पति ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
- पुराना विवाद और धमकी पुलिस जांच के घेरे में
- पार्टी में गोली चलने की चर्चा, पुष्टि नहीं
वैशाली। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहट्टा चौक के पास गुरुवार देर रात एक 22 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतका की पहचान अर्जुन पासवान की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की। मृतका के पति अर्जुन पासवान ने पुलिस को बताया कि वह रात में एक मित्र के यहां भोज में गया था, लेकिन बिना खाना खाए वापस लौट आया।
घर आने के बाद उसने पत्नी से भोजन लाने को कहा, जिस पर गुड़िया देवी पहले पानी लाने की बात कहकर नीचे दरवाजे के पास लगे चापाकल पर चली गई। कुछ ही देर में वह अचानक गिर पड़ी। शोर सुनकर जब परिजन नीचे पहुंचे और उसे उठाकर ऊपर ले जाने लगे, तो उसके हाथ में खून लगा हुआ दिखाई दिया। घबराए परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जांच में सामने आया कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है।
Government Advertisement...
पति अर्जुन पासवान का कहना है कि उन्होंने गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनी, लेकिन उनका आरोप है कि दो दिन पहले पानी गिरने को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्हें धमकी भी दी गई थी। इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है। परिजनों के आरोप के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में यह चर्चा भी है कि घटना के समय घर में किसी तरह की पार्टी चल रही थी, जिसमें गोली चली। हालांकि इस बात की न तो पुलिस और न ही परिजनों ने आधिकारिक पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों से विवाद, पारिवारिक स्थिति और अन्य संभावित कारणों—सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। फिलहाल महिला की मौत ने इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और लोग जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं।







