उत्तराखंड की संस्कृति ने हिमाचल में बिखेरे रंग, स्वयंसेवियों की प्रस्तुति ने…
उत्तराखंड की संस्कृति ने हिमाचल में बिखेरे रंग, स्वयंसेवियों की प्रस्तुति ने मन मोहा… उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने पारंपरिक झुमेलो, तांदी और नाटी नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति की छटा बिखेरी, जबकि तेलंगाना और हरियाणा की टीमों ने भी अपने-अपने क्षेत्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों से माहौल को आनंदमय बना दिया। #अंकित तिवारी
हिमाचल। धर्मशाला स्थित अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के दस दिवसीय साहसिक शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, तेलंगाना, और हरियाणा के स्वयंसेवियों ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने पारंपरिक झुमेलो, तांदी और नाटी नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति की छटा बिखेरी, जबकि तेलंगाना और हरियाणा की टीमों ने भी अपने-अपने क्षेत्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों से माहौल को आनंदमय बना दिया।
शिविर में 50 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उत्तराखंड की नंदिनी गुप्ता और तेलंगाना के एम. राजू ने ग्रुप लीडर की जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन गोपेश्वर कॉलेज, उत्तराखंड के सोहन ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि निधि ने शिविर के दौरान सीखी गई गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समापन समारोह में धर्मशाला के पार्षद श्री रविंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्थान के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को ओनर बैज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक सोम सिंह, ब्रिज, श्याम, संतोष, केतन, उत्तराखंड टीम लीडर डॉ. कुंवर सिंह और हिना नौटियाल सहित तेलंगाना एवं हरियाणा के टीम लीडर भी उपस्थित रहे।
लेखक गाँव की उपलब्धियों पर राज्यपाल ने दी डॉ. निशंक को बधाई