
उत्तराखंड का खाता खुला, बागेश्वर की ज्योति ने वुशु में जीता पहला पदक, राज्य को पहला पदक दिलाने वाली ज्योति बागेश्वर जिले की हैं। वह अपने गृह जनपद में ही पुलिस में तैनात हैं। प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया।
[/box]देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को उत्तराखंड का खाता खुल गया। मार्शल आर्ट वुशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में राज्य की ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य को पहला पदक मिलने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है।
Government Advertisement
राज्य को पहला पदक दिलाने वाली ज्योति बागेश्वर जिले की हैं। वह अपने गृह जनपद में ही पुलिस में तैनात हैं। प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया।
खेल मंत्री ने कहा, हमारे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है। उत्तराखंड की टीमें दूसरे खेलों में भी पदक जीतेंगी।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ने वाले सभी मार्ग होंगे चौड़े





