
🌟🌟🌟
उत्तराखण्ड की 47 सदस्यीय टीम 10 दिसंबर को पटना के लिए रवाना होगी, जिसमें 27 पुरुष और 20 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
- पटना में 13-15 दिसंबर तक आयोजित होगी अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता
- उत्तराखण्ड की महिला और पुरुष प्रतिभागियों की 47 सदस्यीय टीम ने तैयारियां पूरी की
- पूर्व मेडल विजेता और अनुभवी कोचों के साथ प्रदेश की टीम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल
- केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड के तत्वाधान में देशभर की टीमों का होगा मुकाबला
देहरादून। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 13 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2025 तक पटना, बिहार में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, पेंशन एवं कार्मिक मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
उत्तराखण्ड की 47 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम बुधवार, 10 दिसंबर, 2025 को पटना के लिए रवाना होगी। टीम में 20 महिला और 27 पुरुष प्रतिभागी शामिल हैं, जो प्रदेश के विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में सचिवालय के पूर्व मेडल विजेता प्रतिभागी जैसे श्री ललित चन्द्र जोशी, श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी और कोच रीना शाही भी शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा, वन, खेल युवा कल्याण, जिला सहकारिता, जल संस्थान, राज्य कर, उद्यान और प्राथमिक शिक्षा विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।
Government Advertisement
टीम मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम के सदस्यों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल के क्षेत्र में प्रदेश की पहचान को मजबूत करेगी, बल्कि प्रतिभागियों को अनुभव और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर भी प्रदान करेगी।
उत्तराखण्ड टीम के सदस्यों का उद्देश्य उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश के गौरव को बढ़ाना और सभी प्रतिभागियों में खेल भावना और अनुशासन का संदेश देना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारियों ने तैयारी में पूरी निष्ठा और समर्पण दिखाया है।





