जानकारी

आलू के छिलकों का करें उपयोग, नहीं होंगे बाल सफेद

आलू के छिलकों का करें उपयोग, नहीं होंगे बाल सफेद, जब आपके बाल नैचुरली तरीके से सूख जाएं तो फिर कंघी कर लें। अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर आलू के छिलकों के पानी को सफेद बालों पर छिड़कें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

बालों का असमय सफेद होना एक बड़ी समस्या का कारण है। हालांकि आज के समय में लोगों के कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी यह समस्या जल्द सामने आने लगती है। ऐसे में जो लोग फिर से अपने बालों को काला करना चाहते हैं, तो वह कुछ प्राकृतिक नुस्खे भी आजमाकर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि यह नुस्खा काफी कारगर है। आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में, जिससे आप अपने सफेद हो रहे बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं। आपने देखा होगा कि आलू को काटते ही वह कुछ देर में काला पड़ने लगता है। आलू के काले होने के पीछे का कारण एंजाइम पॉलीफेनोल ऑक्सीडेज होता है।

इसे टायरोसिनेस भी कहते हैं। इसके अलावा आलू में कैल्शियम, कॉपर, पौटेशियम, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम और नियासिन पाया जाता है। बता दें कि आप आलू के छिलकों को अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके बाल नेचुरली काले होते हैं। वहीं आलू के छिलकों का बालों पर रोजाना इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या भी कम होती है।

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए महिलाओं के लिए वरदान हैं मेथी के बीज

सबसे पहले पैन को गैस पर रखें और उसमें 2-3 कप पानी डालकर उबालें। अब दो आलू के छिलके लेकर इन्हें पानी में डालकर करीब आधे घंटे तक पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर कॉटन के कपड़े की मदद से पानी को छान लें और पानी को अलग बर्तन में निकाल लें।

आलू के छिलकों को निचोड़कर उसका रस निकाल लें। आलू के छिलकों वाले पानी में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो आलू के छिलके वाले पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। आलू के छिलकों वाले पानी को बालों पर अप्लाई करने से पहले बालों को धो लें। इस दौरान शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें।



वेट लॉस में बेहद फायदेमंद हैं मशरूम की ये रेसिपीज



जब आपके बाल नैचुरली तरीके से सूख जाएं तो फिर कंघी कर लें। अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर आलू के छिलकों के पानी को सफेद बालों पर छिड़कें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इस तरह से अगर आप रोजाना अपने बालों पर इस पानी को लगाते हैं, तो जल्द ही आपके बालों पर प्राकृतिक काला रंग दिखने लगा।




👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

आलू के छिलकों का करें उपयोग, नहीं होंगे बाल सफेद, जब आपके बाल नैचुरली तरीके से सूख जाएं तो फिर कंघी कर लें। अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर आलू के छिलकों के पानी को सफेद बालों पर छिड़कें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

जुड़ें न्यूट्रीशन हब से और करें अपने शरीर की देखभाल

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights