देहरादून में यूपी के दारोगा के बेटे की हत्या
होटल में खून से सनी मिली लाश, साथ आए दोस्तों पर गहराया शक
देहरादून में यूपी के दारोगा के बेटे की हत्या, पुलिस ने जांच शुरू करते हुए होम स्टे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कपिल के साथ आए युवक व युवती उसमें दिखाई दिए। तीनों लोग जिस वाहन से आए थे, युवक व युवती उसी से फरार हुए।
मसूरी। देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर भट्ठा गांव के निकट होम स्टे में ठहरे युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से होम स्टे में युवक के साथ ठहरे युवक व युवती फरार हैं। उन दोनों पर ही हत्या का संदेह है। मृतक की पहचान कपिल चौधरी निवासी आदर्श नगर, रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं।
सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि रुड़की से कपिल चौधरी के साथ एक युवक-युवती घूमने के लिए शनिवार सुबह मसूरी आए थे। सुबह साढ़े सात बजे भट्ठा गांव के निकट रोटी चाय-7 नाइट होम स्टे का सबसे ऊपर का कमरा उन्होंने बुक कराया। कमरा बुक कराने के लिए कपिल चौधरी ने अपनी आईडी दी।
रविवार तड़के होम स्टे छोड़ने की बात कहकर तीनों ने रात को ही कमरे का किराया व खाने का पूरा भुगतान भी कर दिया। रविवार सुबह छह बजे युवक-युवती वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब होम स्टे का संचालक कमरे में गया तो देखा कि बेड के नीचे कपिल चौधरी का खून से सना शव पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल मसूरी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जांच शुरू करते हुए होम स्टे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कपिल के साथ आए युवक व युवती उसमें दिखाई दिए। तीनों लोग जिस वाहन से आए थे, युवक व युवती उसी से फरार हुए। वाहन का पंजीकरण कपिल चौधरी के नाम पर है।
सीओ ने बताया कि कपिल चौधरी निजी टैक्सी चलाता था। पुलिस ने वाहन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो उसमें फरार युवक-युवती हरिद्वार की ओर से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी युवक व युवती मृतक के पहचान वाले ही हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।