प्रो. भंडारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ओडिशा,भुनेश्वर में प्रतिभाग करेंगे बच्चे
(देवभूमि समाचार)
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा अन्तरमहाविद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में किया गया।
जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,बालिका वर्ग में गीतांक्षी तिवारी,बबिता सुप्याल, हिमांसी बिष्ट, प्रियंका नेगी, ललिता बिष्ट, ज्योति रावत तथा बालक वर्ग में अजय सिराड़ी, मनीष फकलियाल, आदित्य गुरुरानी, दिग्विजय, प्रेम शंकर, रोहित कुमार ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 एस0 भंडारी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाक़त अली ने बताया कि प्रतिभागियों को 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित नार्थ जॉन योगासन प्रतियोगिता में उड़ीसा भुवनेश्वर में प्रतिभाग करना है।
योगासन बालक एवं बालिका वर्ग, अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में योग विभाग सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा रहा विजेता
इस हेतु विश्वविद्यालय की योग टीम का चयन किया गया है। कुलपति प्रो0 भंडारी ने बच्चों को आगामी नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।
सम्मान समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील जोशी, वित्त अधिकारी, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नवीन चन्द्र भट्ट, लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी, विश्ववजीत वर्मा, रजनीश जोशी, चन्दन लटवाल, विद्या नेगी, मोनिका बंसल, हेमलता अवस्थी ने भी शुभकामनाएं दी।