राष्ट्रीय समाचार

वाराणसी के गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला यूक्रेन टूरिस्ट

वाराणसी के गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला यूक्रेन टूरिस्ट, दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ दिया। देखा तो विलिव का शव फंदे पर लटका हुआ था। उमापति पांडेय का कहना है कि विलिव के सुसाइड के पीछे की वजह…

वाराणसी। वाराणसी में गेस्ट हाउस में ठहरे विदेशी पर्यटक की लाश मिली। कहा जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले कोस्टियेंटीयन विलिव ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

दरअसल, भेलूपुर थाना क्षेत्र के नारद घाट पर मुन्ना गेस्ट हाउस है। इसमें यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले विदेशी सैलानी की फंदे पर लटकती लाश मिली। मृतक की पहचान 50 साल के कोस्टियेंटीयन विलिव के रूप में हुई है। बताया गया कि वह 29 नवंबर से गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15 में रह रहा था। रविवार देर रात तक कमरे में किसी तरह की हलचल नहीं हुई।  इस पर गेस्ट हाउस में का करने वालों को शक हुआ।

आवाज दी, दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोस्टियेंटीयन विलिव ने कोई जबाव नहीं दिया। गेट खोलने की कोशिश की गई। मगर, वह अंदर से बंद था। इस पर गेस्ट हाउस के लोगों ने कमरे का गेट तोड़ दिया। अंदर देखा, तो कोस्टियेंटीयन विलिव का शव छत के गाटर से रस्सी के बनाए फंदे से लटका हुआ था। पास ही उसका पूरा सामान रखा था। गेस्ट हाउस के संचालक उमापति पांडेय ने घटना की जानकरी भेलुपुर थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। पुलिस ने कोस्टियेंटीयन विलिव के बारे में यूक्रेनी एंबेसी से भी संपर्क किया है। गेस्ट हाउस के संचालक उमापति पांडेय ने बताया कि मृतक कोस्टियेंटीयन विलिव को रविवार को सासाराम जाना था, लेकिन वह गया नहीं। उसका कमरा बंद था। रात हो गई थी और कमरे में भी अंधेरा था।

दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ दिया। देखा तो विलिव का शव फंदे पर लटका हुआ था। उमापति पांडेय का कहना है कि विलिव के सुसाइड के पीछे की वजह रुस-यूक्रेन की लड़ाई हो सकती है। उसने बताया था कि इस युद्ध में उसके परिवार के कई लोग मारे जा चुके हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम का विदेशी की मौत के मामले पर कहना है कि यूक्रेन के रहने वाले कोस्टियेंटीयन विलिव टूरिस्ट वीजा पर वाराणसी आए थे।

रविवार को उनकी लाश गेस्ट हाउस के उसी कमरे में लटकी मिली, जिसमें वह रह रहा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के बारे में यूक्रेन एंबेसी को भी जानकारी दी जा रही है। उसके परिवार के लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। फिलहाल मौत के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है।

हत्या व पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी, अपराधी देहरादून से गिरफ्तार


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

वाराणसी के गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला यूक्रेन टूरिस्ट, दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ दिया। देखा तो विलिव का शव फंदे पर लटका हुआ था। उमापति पांडेय का कहना है कि विलिव के सुसाइड के पीछे की वजह...

गढ़वाल विवि की अनदेखी से बीएड कक्षाएं बंद होने की नौबत

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights