उत्तराखण्ड समाचार

वाहनों का डीजल निकालने वाले गिरोह के दो चोर गिरफ्तार

बताया कि ढाबों व होटलों के बाहर ट्रकों को खड़ा करके जब ड्राइवर सो जाते हैं तो यह लोग अपनी गाड़ी उस वाहन के बराबर में लगा देते हैं। डीजल टंकी का लॉक तोड़कर यह लोग उस वाहन का डीजल खींच लेते हैं। साथ में तमंचे और चाकू भी रखते हैं और ड्राइवर के जाग जाने पर उसे धमका देते हैं।

बरेली। बरेली में पुलिस ने होटलों के बाहर गाड़ी खड़ी करके वाहनों का डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश हो रही है। गिरोह कई जिलों में घूमकर घटनाएं कर चुका था। इज्जतनगर थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के साथ ही शहर में कई जगह हाईवे किनारे ट्रकों से डीजल व अन्य सामान की चोरी के मामले सामने आ रहे थे।

पुलिस ने हाईवे पर गश्त के दौरान ट्रक से डीजल चोरी करने की कोशिश करते दो लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि इनके नाम हाफिजगंज के गांव नऊआनगला निवासी प्रदीप गंगवार व नवाबगंज के गुलशन नगर निवासी रोहित हैं। इनके साथी नवाबगंज के तुमड़िया निवासी अमन, शेरा, सचिन, हरपाल, गुड्डा व अजय आदि फरार हो गए। आरोपियों के पास से दो चाकू, दो कैन और सफेद पाइप बरामद हुआ।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दो साल से वह वाहनों से तेल चोरी कर रहे हैं। टंकी का लॉक तोड़कर डीजल चोरी करते हैं। बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के साथ ही रामपुर में भी वह घटनाएं कर चुके हैं। दो से तीन महीने तक एक जिले में तेल चोरी कर फिर दूसरे जिले में चले जाते हैं।

बताया कि ढाबों व होटलों के बाहर ट्रकों को खड़ा करके जब ड्राइवर सो जाते हैं तो यह लोग अपनी गाड़ी उस वाहन के बराबर में लगा देते हैं। डीजल टंकी का लॉक तोड़कर यह लोग उस वाहन का डीजल खींच लेते हैं। साथ में तमंचे और चाकू भी रखते हैं और ड्राइवर के जाग जाने पर उसे धमका देते हैं।

आमतौर पर ट्रक वाले दूसरे प्रदेशों के होते हैं तो वह रिपोर्ट लिखाने भी नहीं आते। इस चोरी के डीजल को वह ढाबों व अन्य जगह कम दाम में बेच देते हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है जो फरार हो गए थे।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights