बारह सरस्वती साधक-साधिका सम्मानित
मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
आगरा। बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी के सौजन्य से देशभर के बारह सरस्वती साधक- साधिकाओं को विभिन्न साहित्यिक उपाधियां प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलमकारों को सत साहित्य के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये । सभी सम्मानित कलम साधकों को पंजीकृत डाक/ कोरियर से संपूर्ण सामग्री उनके पते पर प्रेषित की जा रही है ।
संस्था द्वारा जिन कलमकारों को सम्मानित किया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है –
1. डॉ. लहू रामराव मुंडे जी – (महाराष्ट्र), 2. अशोक कुमार यादव जी – (राजस्थान), 3. डॉ. नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट जी – (हरियाणा), 4. डॉ. विजी वी. जी-(केरल), 5. डॉ. रवीश कुमार जी -(उत्तर प्रदेश), 6. सुवास दीपक जी-(गंगटोक), 7. एल. सी. जैदिया ‘जैदि’ जी -(राजस्थान), 8. निरुपमा मेहरोत्रा जी -(उत्तर प्रदेश), 9. दिव्या कुमारी जैन जी-( राजस्थान), 10. आचार्य डॉ. पी.सी. कौंडल जी -(हिमाचल प्रदेश),11. प्रीती शर्मा ‘असीम’ जी -(हिमाचल प्रदेश), 12. डॉ. सिकंदर लाल जी -(उत्तर प्रदेश) ।
सामान्यत: उपर्युक्त कार्यक्रम आनलाइन ही रहा, क्योंकि संस्था इस समय आर्थिक संकट से गुजर रही है । वक्त बदला है, आज बड़ी- बड़ी संस्थाएं भी कार्यक्रम आनलाइन ही आयोजित कर रही हैं । कोरोना महामारी ने सामाजिक व साहित्यिक संस्थाओं के सम्मुख आर्थिक संकट पैदा कर दिया है। तमाम छोटी-बड़ी साहित्यिक पत्रिकाएं कोरोना की वजह से दम तोड़ चुकी हैं । लेकिन संस्था द्वारा समयानुसार साहित्यिक गतिविधियां अनवरत आयोजित होती रहेंगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »मुकेश कुमार ऋषि वर्मालेखक एवं कविAddress »ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9876777233Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|