कक्षा में दो महिला शिक्षकों में तू-तू मैं-मैं, प्रिंसिपल का गला दबाया
मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाराबंकी। सूत्रों के अनुसार, यह मामला बाराबंकी का है, जहां देवा विकासखंड के सिसवारा के कंपोजिट में सहायक अध्यापिका ने कक्षा में प्रधानाध्यापिका को जमकर पीटना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सहायक अध्यापिका बच्चों को भी बिना किसी वजह के मारती-पीटती थी। दूसरी भाषा में कहें कि वह शिक्षक, शिक्षा के गाल में तमाचा है।
मामला कुछ इस तरह था कि स्कूल टीचर बच्चों को पीट रही थी। जब प्रिंसिपल ने टीचर को रोकना चाहा तो वह प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार को सहायक अध्यापिका बच्चों की पिटाई कर रही थी।
उक्त सहायक अध्यापिका को रोका गया तो उसने बच्चों के सामने प्रधानाध्यापिका का गला दबा दिया। इसके बाद थप्पड़ मारने लगी। मारपीट से जब प्रिंसिपल बेहोश हो गईं, तब जाकर छोड़ा। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों ने मामले को किसी तरह शांत कराया। इस घटना के बाद से बच्चे भयभीत हैं।
मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो सामने आया है, उसकी भी जांच की जा रही है।