सेना के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेना के शहीदों को दी श्रद्धांजलि… शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में स्थानीय शहीद मेजर चंद्र शेखर मिश्रा पार्क में 251 दीये जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। #ओपी उनियाल
देहरादून। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था, हल्द्वानी ने भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में दीपावली की संध्या पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में स्थानीय शहीद मेजर चंद्र शेखर मिश्रा पार्क में 251 दीये जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सदस्य पूर्णिमा रजवार, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, समाजसेवी मनोज कुमार, पूजा लटवाल, ममता रावत, अमन कुमार, उमेश राणा, रमेश चन्द, मनीष साहू, जीवन सिंह दानू, धर्मपाल सिंह, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, संदीप यादव, नवीन तिवारी, अमित गोस्वामी, कमलेश आर्या, दीपक कुमार, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार समेत अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्यंग्य : हे लक्ष्मी माता, कैसे दीपोत्सव मनाऊं…?