मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, एफपीओ बाराचट्टी एग्रो फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड,गया नाबार्ड जिला बिकास सह सहायक महाप्रबंधक उदय कुमार, के मार्ग निर्देशन में और… पढ़ें गया बिहार से अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार।भारत सरकार केन्द्रीय सेक्टर स्कीम के तरह नाबार्ड द्वारा गठित एफपीओ बाराचट्टी एग्रो फार्मस प्रोड्यूसर क. के निर्देशक मंडल सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l
इसमें वरीय मुख्य कार्यकारी एवं प्रधान. सूचित कुमार (R K S इंटीग्रेटेड मशरूम, शंकर बीघा वजीरगंज , गया) के द्वारा बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर/FPO सदस्य को मशरूम के खेती करने के लिए सही विधि तथा किसानों के उत्पादों को मार्केटिंग कराने,उचित मूल्य दिलाने,व्यवसाय को बढ़ाने एवं कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कराने के प्रशिक्षण में बताया गयाl
एफपीओ बाराचट्टी एग्रो फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड,गया नाबार्ड जिला बिकास सह सहायक महाप्रबंधक उदय कुमार, के मार्ग निर्देशन में और IGS के माध्यम और सहयोग से एफपीओ का बिकास किया जा रहा है l
जिला को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार पांडेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजन कुमार, निर्देशक बालमुकुंद पुरषोत्तम रामजी, सुनील कुमार, राजमंती कुमारी, शंभू शरण, राजू कुमार, सुनीता देवी, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, अंकित कुमार, रूबी देवी, प्रशिक्षण में शामिल रहे l
उत्तराखंड : लव मैरिज की पहली रात, पत्नी निकली ट्रांस्जेंडर
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।
क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार