ट्रेनी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी अपनी अंतिम इच्छा

ट्रेनी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी अपनी अंतिम इच्छा, 3 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ अपनी प्रताड़ना की पूरी कहानी बता गया। मृतक के बड़े भाई ने यौन शोषण की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिवारवालों का यह भी आरोप है कि पुलिस FIR दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कौशल विकास केंद्र में एक ट्रेनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने से पहले युवक 3 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ अपनी प्रताड़ना की पूरी कहानी बता गया। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, कौशल विकास केंद्र में सीएनजी किट फिटर की ट्रेनिंग कर रहे 21 साल के जयदीप ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से युवक को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने तहरीर में लिखवाया कि कौशल विकास केंद्र का ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर उनके बेटे जयदीप यादव का मानसिक उत्पीड़न करता था। नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देता था और उससे पैसे भी ऐंठता था।
यही नहीं, ट्रेनर राजेंद्र सिंह उनके बेटे जयदीप से फोन पर अश्लील वार्तालाप करता था और समाज में बदनाम करने की धमकी भी देता था। इसी से परेशान होकर जयदीप ने अकेले बंद कमरे में फांसी लगा ली। वहीं, मौके से सुसाइड नोट में मृतक ने लिखकर गया है कि उसके साथ मारपीट की जाती थी, फिर उसे कमरे में बंद कर दिया जाता था। उसे पागलखाने में डलवाने की बात कही जाती थी और भी कई चीजें उसके साथ हुईं, जिनका जिक्र वह सुसाइड नोट में नहीं करना चाहता।
मृतक ने सुसाइड नोट में ट्रेनर राजेंद्र सिंह और सेंटर हेड नीरज पटेल का जिक्र किया। जयदीप ने लिखा, ”इन्हीं (राजेंद्र और नीरज) की वजह से दुनिया से विदा ले रहा हूं। मरने के बाद मेरे शरीर को चीड़ा फाड़ा न जाए। यही मेरी अंतिम इच्छा है।” वहीं, मृतक के बड़े भाई ने यौन शोषण की आशंका जताई है। उसका कहना है कि सेंटर में रहने के दौरान जयदीप परेशान चल रहा था।
इंदिरा नगर पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ छत्रपाल सिंह ने बताया कि प्रकरण में आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिवारवालों का यह भी आरोप है कि पुलिस FIR दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। सीएम हेल्पलाइन 1076 में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
साभार समाचार
सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- CBI जांच की जरूरत नहीं