प्रशिक्षितों ने किया शिक्षामंत्री आवास घेराव तथा आवास पर ही बैठे धरने पर
गतिमान उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया को पुनः शुरू करवाने को लेकर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से पहुंचे सैकड़ों बीएड तथा दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षितों ने अपनी मांगों को लेकर आज शिक्षामंत्री आवास का घेराव करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।
B.Ed तथा D.El.Ed प्रशिक्षित विगत लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने के लिए विभाग तथा सरकार से निरंतर अनुरोध कर रहे हैं मगर विभाग काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करने में विलंब कर रहा है जिससे आक्रोशित होकर b.Ed तथा डीएलएड प्रशिक्षितों ने शिक्षामंत्री आवास पर ही धरने पर बैठने का निर्णय लिया है।
प्रशिक्षितों का कहना है की जब तक शासन काउंसलिंग शुरू करने के लिए विभाग को लिखित आदेश नही देता है तब तक वो यहां से नही उठेंगे। शिक्षामंत्री आवास पर पुलिस बल तैनात तथा प्रशिक्षितों की पुलिस के साथ तीखी नौकझौंख।