
देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक युवक को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार, खनन सामग्री से लदा ट्रैक्टर पलवल गांव से देहरादून की ओर आ रहा था। जब वह लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पहुँचा, तो सड़क किनारे चल रहे युवक को तेज रफ्तार से आते ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रॉली के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक दुर्घटना के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान शुभम गैरोला निवासी लक्ष्मीपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि शुभम जयपुर के एक होटल में नौकरी करते थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। परिवार को जब हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के लिए न्याय और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटनास्थल पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खनन से जुड़े ट्रैक्टर और ट्रॉली दिन-रात तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे सड़क हादसे आम हो गए हैं। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही कोई सुरक्षा चिन्ह।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वाहन अवैध खनन में प्रयुक्त हो रहा था। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रेमनगर ने बताया कि “घटना बेहद दुखद है। चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें तैनात हैं। साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन वाहनों पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी।” स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के परिचालन को सीमित किया जाए, विशेष रूप से आवासीय इलाकों में, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।





