_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

उत्तराखण्ड समाचार

टिहरी में रिजर्व फारेस्ट में बनी मजार ध्वस्त

विकासनगर में 14 मजारें व अवैध निर्माण तोड़े

टिहरी में रिजर्व फारेस्ट में बनी मजार ध्वस्त… बीते अप्रैल माह में वन विभाग ने मजार को हटाने के निर्देश दिये थे। लेकिन उसके बाद भी मजार नहीं हटाई गई तो शनिवार को वन विभाग और प्रशासन की टीम ने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।

नई टिहरी। वन विभाग ने टिहरी रेंज के चंद्रबदनी अनुभाग के ग्राम दखोली में बीस साल पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया। पिछले महीने वन विभाग ने मजार को हटाने के संबंध में नेाटिस जारी किया था। आरक्षित वन भूमि पर बनी अवैध मजारों को धवस्त करने का सिलसिला चल रहा है। टिहरी रेंज के रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि चंद्रबदनी क्षेत्र के दखोली गांव के पास जंगल में लगभग बीस साल पहले अवैध रूप से मजार बनाई गई थी।

बीते अप्रैल माह में वन विभाग ने मजार को हटाने के निर्देश दिये थे। लेकिन उसके बाद भी मजार नहीं हटाई गई तो शनिवार को वन विभाग और प्रशासन की टीम ने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान करम सिंह, पंकज सेमवाल आदि मौजूद रहे। वहीं विकासनगर में एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने 14 मजार व अन्य अवैध निर्माण को बुल्डोजर से धराशाई करा दिया।

प्रशासन की ओर से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का क्रम कई दिनों से चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। शनिवार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई।

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित विकासनगर में 2, बरोटीवाला में 1, गोकुलवाला खेडा में एक, जीतगढ में 2,भोजावाला, हरबर्टपुर में 2, मटकमाजरी में 2, कुन्जा में 1,कुल्हाल में 1, शाहपुर-कल्याणपुर में दो मजारों व अन्य निर्माण का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

ध्वस्तीकरण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीएल शाह, तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसएसआई भुवन चंद पुजारी, थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी, पुलिस बल, पीएसी मौजूद रही। गौरतलब हो कि वन व तहसील प्रशासन अब तक 67 अवैध निर्माण धराशाई कर चुका है।

डोईवाला : देर रात्रि ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

टिहरी में रिजर्व फारेस्ट में बनी मजार ध्वस्त... बीते अप्रैल माह में वन विभाग ने मजार को हटाने के निर्देश दिये थे। लेकिन उसके बाद भी मजार नहीं हटाई गई तो शनिवार को वन विभाग और प्रशासन की टीम ने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।

तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, सवार थे गुजरात के 28 यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights