जीतने से चूकीं टीना दत्ता : न चला लव एंगल, न रोना-धोना, देखें वीडियो
जीतने से चूकीं टीना दत्ता : न चला लव एंगल, न रोना-धोना, देखें वीडियो… फराह टीना से इतना परेशान हो गईं कि वो शो बीच में छोड़कर जाती दिखीं। फराह ने कुछ ना बोलने के लिए शालीन को भी डांट लगाई…
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में हर कंटेस्टेंट खुद को ट्रॉफी का दावेदार बता रहा है। हालांकि, टीना दत्ता का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। खबर है कि टीना दत्ता शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं। फिनाले से चंद दिन पहले टीना दत्ता शो से आउट हो गई हैं।
बिग बॉस फैन क्लब पर टीना दत्ता के एलिमिनेशन की चर्चा है। इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे नॉमिनेट थे। बाकी कंटेस्टेंट की तुलना में टीना को सबसे कम वोट मिले और शो से उनका सफर खत्म हुआ। टीना दत्ता भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन शो से उनके करियर को नई उड़ान जरूर मिली है। चर्चा है कि बिग बॉस के बाद टीना दत्ता तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।
यही नहीं, उन्हें कलर्स का शो दुर्गा और चारु भी ऑफर हुआ है। सलमान खान की फटकार के बाद शालीन भनोट और टीना दत्ता ने अपनी राहें अलग कर ली थीं। शालीन से लड़ाई के बाद टीना, प्रियंका की दोस्त बनीं। इसके बाद दोनों मिलकर शालीन भनोट को परेशान करने लगीं। हर किसी ने टीना और प्रियंका को ऐसा ना करने की सलाह दी। पर ये नहीं मानी। वहीं अब वीकेंड का वार पर फराह खान, टीना और प्रियंका को जमकर फटकार लगाती दिखीं।
फराह टीना से इतना परेशान हो गईं कि वो शो बीच में छोड़कर जाती दिखीं। फराह ने कुछ ना बोलने के लिए शालीन को भी डांट लगाई। फराह का गुस्सा देख कर लग रहा है कि वीकेंड का वार पर बहुत कुछ तूफानी होने वाला है। टीना दत्ता के एलिमिनेशन के बाद अब बिग बॉस हाउस में शालीन, सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निम्रत कौर और अर्चना गौतम बचे हैं। आप इनमें से किसे विनर बनते हुए देखना चाहते हैं?
#ShukravaarKaVaar mein kiya Tina aur Priyanka ke behaviour ne Farah Khan ko upset. 😣
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@Chingssecret@TheFarahKhan pic.twitter.com/dzqtbfmZn1
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 26, 2023
देहरादून : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर RIMC में लिया दाखिला
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित ज्योतिर्मठ की दीवारों की दरारें हुईं चौड़ी