
अर्जून केशरी
डोभी। मामला दिनांक 09/06/022 दिन गुरुवार की है जहां बिहार के गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत ह्रदवन में समय लगभग सुबह 9:00 बजे डोभी प्रशासन ने अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है।इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार ने करवाई करते हुए बताया अवैध बालू घाट से बालू लदे ट्रैक्टर की ढुलाई की जा रही थी।
इस संदर्भ में ट्रैक्टर चालक ने बालू की ढुलाई करने के दौरान प्रशासन को आते देख तीनों ट्रैक्टर के चालक बालू लदे ट्रेक्टर की ट्राली को जल्दी बाजी में खाली कर ट्रेक्टर को लेकर भागने का प्रयास किया। वहीं एक ट्रैक्टर का ट्रॉली जल्दी बाजी के चक्कर मे पलटी कर गयी। पर गलिमत रही को किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुए।
वही, मौके पर पहुँची डोभी पुलिस तीनो ट्रैक्टर को जप्त करने का प्रयास किया परंतु मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। तत्पश्चात् डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने वरीय पुलिस से संपर्क किया, इस दौरान फ़ौरन बाराचट्टी, शेरघाटी, धनगांई की पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी।
इस प्रकार डोभी पुलिस तीनों ट्रैक्टर को जप्त कर अपने थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। खनन विभाग के अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ट्रक्टर मालिक और चालक पर भी स्थानीय थाना डोभी में प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने यह भी बताया अंचलाधिकारी महोदय के बयान पर सरकारी कार्य मे बाधा को लेकर 15 नामजद तथा 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|