50 करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जा रहे थे नेपाल
पुलिस टीम को देख कार सवार भागने लगे जिन्हें कुछ दूर दौड़ाने के बाद पकड़ लिया गया। कार की सघन तलाशी लेने पर कार से 88.50 किलो चरस बरामद हुआ। वही मौके से कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
महराजगंज। महराजगंज जिले में कोल्हुई पुलिस मुखबिर की सूचना पर बुधवार को घेराबंदी कर 50 करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर ली है। आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप को नेपाल राष्ट्र भेजने के फिराक में थे। लग्जरी कार 88.50 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस बरामद कार सहित चरस और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कोल्हुई थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में चरस की खेप को नेपाल भेजने के फिराक में है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ कोल्हुई चौराहे पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जा रही है। इसी बीच एक लग्जरी कार दिखाई दी, जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस टीम की ओर से तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम को देख कार सवार भागने लगे जिन्हें कुछ दूर दौड़ाने के बाद पकड़ लिया गया। कार की सघन तलाशी लेने पर कार से 88.50 किलो चरस बरामद हुआ। वही मौके से कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लग्जरी कार से चरस की तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे। बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। इन्होंने आगे कहा की पुलिस टीम की ओर से मामले में आगे की करवाई की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।