
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
प्यार की मुस्कान, जिंदगी में काश, तुम कभी आती, मुकद्दर की बात, फिर समझ आती, शायद कुछ दूर की, कोई जगह होती, तुम रेशमी धूप सी, यहां सारी उम्र, बांहों में सोयी रहती #राजीव कुमार झा
[/box]
Government Advertisement...

[box type=”info” align=”aligncenter” class=”” width=”100%”] आंगन… [/box]
तुम प्यार में
सिर्फ स्वार्थ की बातें
सदैव करती रही
इतनी सारी खुशियों को
बटोरकर
प्यार के खेल में
हार – जीत से बचती
गयी
जिसने तुम्हारे मन के
बाग को सजाया
उसी को आज तुमने
यह सब बताया
प्यार की गंगा
सबके पास बहती
अरी सुंदरी
तुम्हारी मुस्कान
संसार में रोज
सबसे अच्छी लगती
तुम्हारी सांसें
यादों के आंगन में
महकती
[box type=”info” align=”aligncenter” class=”” width=”100%”] निरंतर… [/box]
तुम्हें जिंदगी की
सारी खुशी को
सौंप कर
जो खामोश हो जाते
वे कभी मरते नहीं
अरी यार !
ऐसे बहादुर
पुकार सुनकर
फिर तुम्हारे
ठिकानों पर
आराम से चले आते
वे तुम्हें जानते
निरंतर
तन मन की खाक
जानते
तुम्हें अपना
कभी नहीं मानते
[box type=”info” align=”aligncenter” class=”” width=”100%”] धूप… [/box]
प्यार की मुस्कान
जिंदगी में काश
तुम कभी आती
मुकद्दर की बात
फिर समझ आती
शायद कुछ दूर की
कोई जगह होती
तुम रेशमी धूप सी
यहां सारी उम्र
बांहों में सोयी रहती
शीत की बहार
वसंत की धूप आयी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।







