निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ… विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं मास्टर ट्रेनर अरविन्द सिंह सोलंकी ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि वर्ष 2026 तक पूर्व प्राथमिक से लेकर कक्षा 3 तक के प्रत्येक छात्र को उनकी कक्षा के अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण बनाना है। #अंकित तिवारी
देहरादून/रामगढ़। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (Foundational Literacy and Numeracy) के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से विकासखण्ड के शिक्षकों का तीन दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण के अनुश्रवण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून के प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बहुगुणा ने बताया कि इस वर्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को विकासखण्ड के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के अनुभवात्मक प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। उन्होंने शिक्षकों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने और विद्यालय में अपनाए जा रहे शिक्षण विधियों का गहन अध्ययन करने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं मास्टर ट्रेनर अरविन्द सिंह सोलंकी ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि वर्ष 2026 तक पूर्व प्राथमिक से लेकर कक्षा 3 तक के प्रत्येक छात्र को उनकी कक्षा के अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यालय के भौतिक वातावरण, शिक्षण उपकरणों का उपयोग, छात्रों की शैक्षिक प्रगति, और खेल आधारित शिक्षण पद्धतियों का अवलोकन शामिल है।
प्रशिक्षण के पहले दिन विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने विद्यालय में अपनाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया और गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी। इस अवसर पर अन्य शिक्षकों के साथ सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, तथा प्रशिक्षु नवीन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।