प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की हो रही है बर्बादी

चन्दन कुमार
बाराचट्टी गया। बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायत बारा के ग्राम बाराडीह वार्ड नंबर 11 में राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना नलजल पिछले 3-4 महीनें से पाइप लीकेज के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बेकार बह रही है।
जिसके कारण दक्षिण ऊपरी टोला में पानी हर घर में नहीं पहुंच पा रहा है और पानी बहाव के कारण गांव की सड़क भी खराब हो रही है। वहीं दूसरा लीकेज इसी वार्ड में आडा़ पर नीम के पास मेन रोड पर भी पानी का बाहव हो रहा है जो सड़क किचड़ में तब्दील हो चुकी है।
जिससे चलते सड़क पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण बताते हैं कि इसकी शिकायत कई बार नल जल देखरेख करने वाले हैं ऑपरेटर के पास किया पर कोई समाधान नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नल जल को लेकर गांव की पक्की सड़क को खुदाई कर पाइप बिछाने के बाद खुदाई की गई सड़क को अब तक पक्की करण नहीं किया गया है। जिसके चलते सड़क की स्थिति जर्जर होते जा रही है।
वहीं इस संदर्भ में ठेकेदार विवेक कुमार के मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में बताया कि लीकेज पाइप को मरम्मत कर जल्द ठीक करने की बात उन्होंने कही है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|