सचिवालय की नाक के नीचे ऐसे हो रहा अवैध निर्माण
MDDA और जिला प्रशासन मौन; पुलिस खामोश, इस विधवा महिला की सुनेगा कौन?
सचिवालय की नाक के नीचे ऐसे हो रहा अवैध निर्माण, इस विधवा महिला की कोई सुनने को तैयार नहीं है। पैसा और राजनीति के बल पर सचिवालय के बिल्कुल सामने इस तरह का अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार हो रहा है फिर भी किसी भी अधिकारी के कानों तले जूं तक नहीं रह रही है।
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सचिवालय के बिल्कुल सामने नैनीज बेकरी चौक बेनी बाजार में अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार का जीता जाता उदाहरण आपको आते जाते दिख जाएगा। आपको बता दें कि यहां पर कुछ दुकानों पर स्मार्ट सिटी की ओर से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था। इसके बाद चौक पर ही अवैध तरीके से फिर से एक दुकान रातों-रात खड़ी हो गई।
करीब 2 साल पहले से बेनी बाजार सुभाष रोड पर मौजूद इन दुकानों के तीन हिस्सेदारी बताए जा रहे हैं। नदीम कुरैशी की सड़क हादसे और उनके पिता कैंसर बीमारी से करीब दो साल पहले मौत होने के बाद इन्हीं के चाचा ससुर मोहम्मद शाहिद आदि ने सम्पति में विवाद होने के बाद भी अवैध तरीके से दुकानों पर पुलिस, प्रशासन और राजनीति का दबाव डालकर पहले तो दुकानों पर कब्जा ले लिया।
उसके बाद अब फिर से टूटी हुई दुकानों को रिपेयरिंग के नाम पर फिर से रातों-रात खड़ा कर दिया गया। स्वर्गीय नदीम की पत्नी आईशा कुरैशी 2 साल से अपनी संपत्ति बचाने के लिए जगह-जगह गुहार लगा रही है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस, एमएमडीए और जिला प्रशासन पर राजनेता अपना दबाव डालकर अवैध तरीके से इस संपत्ति पर मोहम्मद शाहिद कुरैशी को दुकान बनाने की मौन स्वीकृति दे रहे हैं।
एक दिन पहले मंगलवार को ही एमडीडीए में जब इस संबंध में शिकायत की गई तो देर रात करीब 10 नजे किसी तरह SHO डालनवाला राजेश शाह ने पुलिस टीम भेजकर अवैध निर्माण को रुकवाया था, आरोपी को नोटिस भी मौके पर दिया था, लेकिन फिर से आज आरोपी मोहम्मद शाहिद दुकानों का अवैध निर्माण कर रहा है।
इस विधवा महिला की कोई सुनने को तैयार नहीं है। पैसा और राजनीति के बल पर सचिवालय के बिल्कुल सामने इस तरह का अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार हो रहा है फिर भी किसी भी अधिकारी के कानों तले जूं तक नहीं रह रही है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उनकी दुकानों पर अवैध तरीके से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की शह पर उनके चाचा ससुर जबरदस्ती अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं।
देखें आदेश के बाद भी अवैध निर्माण का वीडियो-
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।