सत्संग में मिले और शादी की, दहेज के लिए घर से निकाला

सत्संग में मिले और शादी की, दहेज के लिए घर से निकाला, आरोप है कि अब ससुराल वाले धमकी दे रहे हैं कि 20 लाख अतिरिक्त दहेज लेकर वापस आना नहीं तो दोनों बेटियों समेत मार देंगे। गुलरिहा पुलिस ने आरोपियों पर गहने हड़पने, दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने के धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गोरखपुर। आगरा में मां के साथ सत्संग में शामिल होने गई युवती की वहीं के युवक से दोस्ती हो गई। दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन एक महीने बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू कर दी गई। आरोप है कि जुलाई में परिवार वालों ने गहने छीन लिए और मारपीट कर घर से भगा दिया।
पहले तो परिजनों ने आपसी समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो गुलरिहा थाने में केस दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास, जेठ–जेठानी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर एक स्पोर्ट्स काॅलेज राप्तीनगर निवासी लक्ष्मी वर्मा चार वर्ष पूर्व अपनी मां के साथ सत्संग के लिए आगरा में गई थीं।
वहीं एक युवक से मुलाकात हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आगरा जिले के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी युवक शैलेंद्र कुमार बंसवाल से शादी हो गई। सात मार्च 2019 को ससुराल जाने के बाद दूसरे दिन दोनों ने आर्य समाज मंदिर में जाकर रीति रिवाज से पुनः शादी करके कचहरी से शादी की नोटरी करा ली।
अवैध निर्माण बिगाड़ रहे पहाड़ों की रानी की खूबसूरती
पीड़िता की मां ने जमीन बेचकर शादी में 15 लाख दहेज एवं सामान दिया था। आरोप है कि विदाई के एक माह बाद परिवार वाले और दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर शारीरिक यातना देने लगे। शादी के बाद दो बच्चियां भी पैदा हुईं। आरोप है कि दो महीने पहले 16 जुलाई की रात नौ बजे विवाहिता का पति शैलेंद्र बंसवाल, सास माया देवी, जेठ हेमंत बंसवाल, जेठानी निर्मला छिलवाड़ा, देवर कपिल बंसवाल, ननद दीपमाला, भतीजा निखिल बंसवाल और चचेरे ससुर भगवत दयाल ने मिलकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
आरोप है कि अब ससुराल वाले धमकी दे रहे हैं कि 20 लाख अतिरिक्त दहेज लेकर वापस आना नहीं तो दोनों बेटियों समेत मार देंगे। गुलरिहा पुलिस ने आरोपियों पर गहने हड़पने, दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने के धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment