तुगलकी फरमान के खिलाफ शिक्षकों में दिखा अक्रोश
अर्जुन केशरी
डोभी, गया। आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ डोभी के बैनर तले बिहार सरकार के तुगलकी फरमान के खिलाफ शराबबंदी को लागू करने के लिए शिक्षकों को लगाने हेतु राज्य संघ के आह्वान पर शराबबंदी संबंधी पत्र को जलाकर शिक्षकों ने अपना विरोध प्रकट किया।
साथ ही साथ नितिश कुमार मुर्दा बाद जम कर लगाएं नारें। शिक्षकों ने बताया है कि गैर शैक्षणिक का कार्य देकर हमारी काम को सरकार हमेशा बाधित करते रहती है। सिर्फ नाम के शिक्षक कहे जाते हैं।
मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ डोभी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, प्रखंड मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव योगेंद्र कुमार,अनिल पासवान, विनोद कुमार, कार्यालय सचिव जितेंद्र कुमार, शशि रंजन कुमार सुनील कुमार सत नारायण यादव, सुरेंद्र दास, सत्येंद्र दास, प्रेमलता कुशवाहा, बृजेश कुमार, अनुज ठाकुर आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर सरकार के इस शिक्षा विरोधी नीति का विरोध दर्ज किया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|