
(देवभूमि समाचार)
जोधपुर। यह दुनियां बड़ी ही मतलबी है। जब तक किसी को आपसे काम होता है, तब तक वह आपके साथ रहता है, और जैसे ही काम पूरा हुआ — “तुम तुम्हारे और हम हमारे।” उक्त उद्गार भागवत कथा के दौरान कथावाचक रामचन्द्र महाराज ने व्यक्त किए।
धर्मप्रेमी सुनील कुमार माथुर ने बताया कि कथावाचक रामचन्द्र महाराज ने कहा — “अगर आपके घर में गाय है और किसी बच्चे को नजर लग गई हो तो उस बच्चे पर सात बार गाय की पूंछ घुमा दीजिए, बच्चे की नजर उतर जाएगी। अगर आपके घर में वास्तुदोष है तो गाय की पूंछ अपने सिर पर घुमा दीजिए, वास्तुदोष समाप्त हो जाएगा।”
कथा के दौरान भजनों की स्वर लहरियों के बीच भक्तों ने भक्ति-भाव से ओतप्रोत होकर भगवान के समक्ष नृत्य किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
News Source : सुनील कुमार माथुर, स्वतंत्र लेखक व पत्रकार, जोधपुर, राजस्थान








Right