सौंग नदी के उफान ने निगली एक किशोर समेत दो जिंदगी
सौंग नदी के उफान ने निगली एक किशोर समेत दो जिंदगी, इस बीच कुछ दूरी पर मौजूद दो स्थानीय लोग ने यश को नदी से निकाला। वहीं सूचना पर यश के स्वजन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। किशोर को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
रायवाला। सौंग नदी में गिरने से साहबनगर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति वर्षा से उफना रही सौंग नदी से हुए भू-कटाव को देखने आया हुआ था। वहीं गौहरीमाफी क्षेत्र में सौंग नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। दोनों घटना बीते शनिवार की है।
साहबनगर के ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया कि आजकल सौंग नदी में बहाव काफी तेज है। जिससे काफी भू-कटाव हो गया है। जिसे देखने के लिए साहबनगर निवासी 53 वर्ष तुलाराम शर्मा अन्य लोग के साथ सौंग नदी किनारे खड़ा था। तुलाराम का एक हाथ नहीं है।
इसे भी पढ़ें-
विधवा भाभी की नीयत : देवर से शादी करना नहीं कुछ और था इरादा
नदी किनारे खोखली हो चुकी जमीन का धंसाव भी हो रहा है। इस दौरान एक झुके हुए सीसी ब्लाक पर खड़ा तुलाराम नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया। देखते ही देखते वह नदी की तेज धार में बहने लगा। वहां मौजूद कुछ युवकों ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। कुछ देर बाद युवक उन्हें निकाल लाए मगर तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना रायवाला पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है। वहीं, अपने दो साथियों के साथ गौहरीमाफी के समीप सौंग नदी में उतरा 16 वर्षीय यश राणा पुत्र अर्जुन राणा तेज बहाव की चपेट में आ गया। साथियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली।
इस बीच कुछ दूरी पर मौजूद दो स्थानीय लोग ने यश को नदी से निकाला। वहीं सूचना पर यश के स्वजन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। किशोर को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यश ने नहाते वक्त पैंट पहनी हुई थी। यश स्थानीय विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र था।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।