
कालसी के गांवों में अब तक नहीं पहुंची सड़क, वहीं, लोक निर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है कि गांव के लिए सड़क स्वीकृत है और सर्वे भी कराया जा चुका है। अभी तक फारेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला है, इसलिए निर्माण कार्य शुरू नहीं पा रहा।
[/box]विकासनगर। देहरादून जिले के जौनसार-बावर क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। इनमें कालसी ब्लाक के तीन राजस्व गांव भौड़ा, भालनू और असायता भी शामिल हैं। इन गांव के निवासियों को काहा-नेहरा-पुनाह मोटर मार्ग तक पहुंचने के लिए पांच किमी की दूरी पगडंडीनुमा रास्तों से पैदल तय करनी पड़ती है।
कोई बीमार पड़ जाए तो उसे बांस के डंडे के सहारे रोड हेड तक ले जाना मजबूरी है। कालसी ब्लाक के भोड़ा, भालनू व असायता गांव आज तक सड़क से नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि, सड़क निर्माण के लिए कई बार सर्वे हुआ, लेकिन फिर बात आई-गई हो गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कालसी पंडित नरेंद्र भट्ट, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह चौहान, बबलू चौहान, रणबीर सिंह, महावीर चौहान, परम सिंह, अर्जुन सिंह, हृदय सिंह, जयपाल सिंह आदि का कहना है कि मोटर मार्ग न बनने से यहां से कई परिवार पलायन कर चुके हैं।
ग्रामीणों को बाजार से जरूरत का सामान पीठ पर लादकर या खच्चर से गांव लाना पड़ता है। यही नहीं, बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को बांस के डंडे के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इन गांवों के लिए सड़क नहीं बनाई गई तो वे लोनिवि कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, लोक निर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है कि गांव के लिए सड़क स्वीकृत है और सर्वे भी कराया जा चुका है। अभी तक फारेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला है, इसलिए निर्माण कार्य शुरू नहीं पा रहा। फारेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
[videopress UU3EbF5E]होनहारों के लिए मजाक बनकर रह गया CUET, शून्य से नीचे वालों को भी दाखिला
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।