संगठन का किया जायेगा विस्तार…
अतिपिछडा प्रकोष्ठ जनता दल यू के संगठन का किया जायेगा विस्तार
अशोक शर्मा
गया, बिहार। 16 मई 2022 को पूर्वाह्न 11बजे से गांधी मंडप में अतिपिछडा प्रकोष्ठ की होगी बैठक।ग्रामीण व नगर जिला अध्यक्ष होंगे बैठक में शामिल।अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जिले के सभी 24 प्रखंडों में नये प्रखंड अध्यक्ष की होगी मनोनयन।
श्री कुमार ने बताया कि नीतीश सरकार के कल्याणकारी व रोजगार उन्मुखी योजनाएं से अधिक लोगों को लाभांवित कराना हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन सवारी गाडी योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री उधमी योजना,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना व अन्य योजनाएं की जानकारी घर घर पहुंचाना है।
श्री कुमार ने बताया कि नीतीश सरकार के अहम फैसला जातीय जनगणना कराने के लिए अतिपिछडा प्रकोष्ठ आभार प्रकट करती है। जनगणना में अतिपिछडा वर्ग सहयोग और महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। अतिपिछडा प्रकोष्ठ के संगठनात्मक बैठक में सांसद विजय मांझी, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक गण,विधान पार्षद संजीव ष्याम सिंह,जिला संगठन प्रभारी आंमत्रित हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|