मुखिया संजीत कुमार कि अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

अर्जुन केशरी
गया, बिहार। दिनांक 27/10/2022 दिन बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत बुमेर के सेवई स्थित टोला जहाजवा के प्रांगण में मुखिया संजीत कुमार के अध्यक्षता में सबका विकास, सबकी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/प्रखंड पंचायत विकास योजना एवं जिला पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सरकार के दिशा निर्देश प्रदान 9380/28/9/ 22 के आलोक में दिनांक 2/10/2022 को विशेष ग्रामसभा का माध्यम से जानकारी देना था। जो कि कोरम के अभाव में स्थगित किया गया। जिसके आलोक में दिनांक 27/10/2022 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।
इस ग्राम सभा के कई मुख्य बिंदु पर भी चर्चा हुई है, जैसे…
- ग्राम पंचायत बुमेर के वर्ष 2024 के जीपीडीपी के तैयारी हेतु चर्चा की जानकारी।
- सस्ती वित्त आयोग आयोग के योजना की जानकारी एवं योजना चयन पर चर्चा एवं निर्णय।
- पंचायत सरकार भवन के भूमि चयन पर वार्ड सभा से आए मंतव्य पर विचार एवं निर्णय।
- पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि चयन पर चर्चा एवं निर्माण।
- मनरेगा के योजनाओं पर चर्चा एवं निर्णय।
- नशीले पदार्थ तथा अफीम की खेती ना करने के संबंधी बातों पर चर्चा एवं आग्रह।
- आवास से संबंधित चर्चा एवं निर्णय।
- पंचायत स्तरीय समिति के गठन की जानकारी।
इस मौके पर प्रखंड सचिव, वार्ड सदस्य लालदेव मांझी,अंशु माला देवी,रविन्द्र कुमार आदि के साथ-साथ हजारों लोग उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|