
परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। बृहस्पतिवार को युवती के परिजन ने थाना शमसाबाद में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तेजाब फेंकने का मुकदमा लिखा गया है।
[/box]आगरा। आगरा के शमसाबाद कस्बे के एक गांव में फोटोस्टेट की दुकान पर अपनी सहेली के साथ पहुंची युवती की पीठ पर शोहदों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। हालांकि तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे के एक गांव की रहने वाली युवती बुधवार की शाम करीब छह बजे अपनी सहेली के साथ गांव में ही फोटोस्टेट कराने पहुंची थी। एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि दुकान के सामने ही अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ युवती की पीठ पर फेंका। इस पर युवती की जैकेट जलने लगी। युवती ने जैकेट को उतारा तो पीठ झुलस चुकी थी। लेकिन तेजाब फेंकने वाला भाग निकला।
परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। बृहस्पतिवार को युवती के परिजन ने थाना शमसाबाद में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तेजाब फेंकने का मुकदमा लिखा गया है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।