
नई दिल्ली। आज के समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से दुनियाभर के बाजार डिजिटलाइजेशन की ओर उन्मुख होते नज़र आ रहे हैं। यही वजह है कि वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर बनाने वाले युवाओं को न केवल आकर्षक सैलरी वाली नौकरी मिल रही है, बल्कि, करियर में ग्रोथ मिलने की अपार संभावनाएं हैं।
इस क्षेत्र में न केवल पुरुष वर्ग ही कामयाबी की बुलंदियाँ छू रहे हैं, बल्कि, महिलाएं भी अपना करियर बनाकर कामयाबी हासिल कर अच्छी सैलरी की जॉब पाकर खुद को सशक्त बना रही हैं। भारत एवं विश्वभर में स्टार्टअप का स्वर्णिम दौर चल रहा है। इस वर्ष भारत में अब तक 18 यूनिकॉर्न कंपनियों का निर्माण हो चूका है और प्रतिदिन नए स्टार्टअप्स इस रेस में आगे बढ़ रहे हैं। Mamaearth, Fractal, Darwinbox, Dealshare जैसी अन्य कम्पनीज हैं जिन्होंने इस साल यह मुकाम पाया है।
ऐसे सभी कम्पनीज डिजिटल मार्केटिंग की टीमें बना रही हैं, जिस कारण बाजार में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है। इसके साथ ही विजुअल और ग्राफिक आर्ट का इस्तेमाल भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक्स डिजाइन एक – दूसरे पर काफी हद तक निर्भर हैं। पूरे भारत में अभी 2 लाख से अधिक ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड बनी हुई है और इस फील्ड में करियर बनाने वाले युवाओं को आकर्षक वेतन भी मिल रहा है।
Safalta ने कैंडिडेट्स की जरूरत और सीखने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन के सर्टिफिकेट कोर्सेज को आज महज 999 रुपए की फीस में लांच किया है। इन कोर्सेस को पूरी तरह मोबाइल पर ही सिखाया जाता हैं और इन्हें करने के लिए किसी फॉर्मल डिग्री की आवश्यकता नहीं है। इन कोर्सेस को कोई भी युवा, हाउसवाइफ, रिटायर्ड कर्मचारी, बिजनेसमैन या पार्ट टाइम नौकरी की तलाश करने वाले लोग भी कर सकते हैं और अच्छी नौकरी हासिल करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
हाल ही में सिंगापुर से जम्मू आई पायल अग्रवाल ने Safalta से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया और फ़िलहाल CFCS टेक्नोलॉजीज में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वो अपने करियर को एक नई उड़ान देना चाहती थी जिसमें इस कोर्स ने उनकी बहुत मदद की। सफलता से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके पांच लाख का पैकेज हासिल करने वाले कार्तिकेय सिंह कहते हैं, ‘मैंने Safalta से कोर्स पूरा करने के बाद नोएडा स्थित Appinventiv Technology में बतौर डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर नई पारी शुरू की है।’
इन कोर्सेज की शुरुआत 11 जुलाई 2022 से होने जा रही है। आज यानी 9 जुलाई को एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को ये कोर्सेज महज 999 रुपए की फीस में ही मिल जाएंगे। इसके बाद कल यानी 10 जुलाई को इन कोर्सेज की फीस 1299 रुपए हो जाएगी।