
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, उन्होंने कहा कि रेन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्तर उपलब्ध रहें तथा रेन बसेरे की…
रुद्रप्रयाग। शीतलहर केे दृष्टिगत जनपद में किसी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहर से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को देर रात्रि को बस अड्डे स्थित रेन बसेरा का औचक निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसराहा व्यक्तियों को शीतलहर से कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने बस अड्डे में अवस्थित रेन बसेरे में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्तर उपलब्ध रहें तथा रेन बसेरे की उचित साफ-सफाई व्यवस्था रखने व रंगाई पुताई करने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही रेन बसेरे में लगाए गए बोर्ड को बड़ा बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को रेन बसेरे को ढूंढने में कोई असुविधा न हो तथा उन्होंने रेन बसेेरे में आने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रर मैंटेन करते हुए आने वाले व्यक्तियों का अंकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रेन बसेरे की विद्युत व्यवस्था भी दुरस्त रहे तथा रेन बसेरे में लगाए गए स्कीन टीवी को दुरस्त रखने एवं केबिल सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित अलाव जलाने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका एवं पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि शहर में आवारा पशुओं एवं बीमार पशुओं को शीतलहर के बचाव से उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब एवं बेसहारा व्यक्ति शीतलहर में फुटपाथ पर न सोए इसके लिए निरंतर निगरानी रखते हुए ऐसे व्यक्तियों को रेन बसेरे में रखने में के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहर के कारण कोई हानि न हो।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि शीतलहर से बचाव के लिए जनपद के 8 विभिन्न मुख्य चैराहों एवं स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है जिसमें तिलणी, सुमेरपुर, केदारनाथ चैहारा, संगम बाजार, मैन मार्केट, बस अड्डा, बैरियर बायपास तथा कोटेश्वर में सायं 6 बजे से ही अलाव जलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, सूचना अधिकारी रती लाल शाह आदि मौजूद रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।