डकैती करने वाले बदमाशों की हुई पहचान, कंपनी भी जांच के घेरे में
डकैती करने वाले बदमाशों की हुई पहचान, कंपनी भी जांच के घेरे में, इस दौरान पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, टीम सदस्य व एसटीएफ की टीम मौजूद रही। सभी क्षेत्राधिकारियों को क्लोज टास्किंग देकर अलग-अलग स्थानों को टीमें की रवाना की गई। एसएसपी ने हर तथ्य पर जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायंस शोरूम में डकैती के बदमाश घटना से तीन दिन पहले पांच बदमाश हरिद्वार के एक होटल में रुके थे। पुलिस को होटल से बदमाशों के बारे में काफी जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। इसके अलावा रिलायंस ज्वेल्स को गहने सप्लाई करने वाली कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है। पुलिस इनसे भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लातुर भी भेजी गई है। पुलिस को पता चला है कि महाराष्ट्र पुलिस ने गिरोह के सरगना सुबोध को पुलिस रिमांड पर लिया है।
रिलायंस शोरूम में हुई डकैती के मामले के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों के बारे में काफी इनपुट्स मिले हैं। ऐसे में बदमाशों के जल्द गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बदमाश छह नवंबर को हरिद्वार के एक होटल में ठहरे थे। पुलिस ने बदमाशों के पहचानपत्र व अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं, जिससे बदमाशों की पहचान हो चुकी है। एसएसपी ने यह भी बताया कि घटना में शोरूम में माल सप्लाई करने वाली कंपनी भी जांच में दायरे में आई है।
घटना से दो दिन पहले धनतेरस व दीपावली को लेकर करोड़ों रुपये के गहने शोरूम में पहुंचे थे, इसकी जानकारी या तो शोरूम स्टाफ या फिर कंपनी को थी। बदमाशों तक यह सूचना किस तरह पहुंची यह भी जांच का विषय है। इसलिए कंपनी के साथ-साथ स्टाफ की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। डकैती की कइ घटनाओं में शामिल गिरोह का मास्टरमाइंड बिहार जेल में बंद सुबोध को महाराष्ट्र पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है, जिसे लातूर लाया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस बदमाश में काफी जानकारी ले सकती है। वहीं बदमाश से पूछताछ करने के लिए एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया है। बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी व महाराष्ट्र के लातूर में भी इसी पैटर्न से डकैती की घटनाओं के असफल प्रयास किए गए थे। घटनाओं में फरार बदमाशों के हुलियों का देहरादून में घटना करने वाले बदमाशों के हुलिए से मिलान के आधार पर एक ही गैंग का सभी घटनाओं में संलिप्त होने की संभावना जताई जा रही है।
बंगाल, बिहार व नेपाल तक फैला हुआ है नेटवर्क : पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाशों का नेटवर्क बंगाल, बिहार व नेपाल तक फैला हुआ है। घटना के संबंध में देहरादून व अन्य प्रान्तों से पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसकी जानकारी जुटाने के लिए अलग-अलग टीमें रवाना की गई हैं। शोरूम में हुई घटना के पैटर्न व महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को जानकारी मिली है कि बदमाशों ने घटना से पूर्व कई महीनों तक शोरूम की रैकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। सात नवंबर को रिलायंस शोरूम में काफी मात्रा में माल आने के संबंध में भी बदमाशों को जानकारी थी।
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, टीम सदस्य व एसटीएफ की टीम मौजूद रही। सभी क्षेत्राधिकारियों को क्लोज टास्किंग देकर अलग-अलग स्थानों को टीमें की रवाना की गई। एसएसपी ने हर तथ्य पर जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।