
🌟🌟🌟
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित और संवेदनशील निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया और आगामी ‘जन-जन की सरकार–जन-जन के द्वार’ कार्यक्रमों की तिथियाँ घोषित की गईं।
- तहसील दिवस में भूमि जांच सहित दर्जनों मामलों का मौके पर समाधान
- प्रमाण पत्रों के त्वरित निर्गमन पर विशेष जोर, 80 से अधिक दस्तावेज वितरित
- ‘जन-जन की सरकार–जन-जन के द्वार’ शिविरों की जनवरी तिथियाँ घोषित
- योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बढ़ाने के लिए समन्वय और प्रचार के निर्देश
रुद्रपुर। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस तथा ‘जन-जन की सरकार–जन-जन के द्वार’ कार्यक्रमों में पंजीकृत प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र—स्थायी निवास, जाति, आय, उत्तरजीवी और हैसियत प्रमाण पत्र—निर्धारित समयसीमा के भीतर जारी किए जाएं। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जाए और पात्र लाभार्थियों के आवेदन फार्म भरवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। इसके साथ ही रोस्टर के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए ‘जन-जन की सरकार–जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए।
खंड विकास अधिकारी असित आनंद ने जानकारी दी कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनवरी 2026 में विभिन्न न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 06 जनवरी 2026 को न्याय पंचायत बंण्डिया में, 17 जनवरी को न्याय पंचायत अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बरा में, 19 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज दरउ में तथा 27 जनवरी को न्याय पंचायत विगबाड़ा अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में ‘जन-जन की सरकार–जन-जन के द्वार’ शिविर लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि जांच से संबंधित तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में 46 खतौनी वितरण, 21 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 7 जाति प्रमाण पत्र, 8 आय प्रमाण पत्र, 2 उत्तरजीवी प्रमाण पत्र तथा 1 हैसियत प्रमाण पत्र बनाकर मौके पर ही उपलब्ध कराए गए, जिससे नागरिकों को तत्काल राहत मिली।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा और राधे सिंह राना, उप निरीक्षक जगदीश सिंह दिगारी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रौतेल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूजा सिंह, मंडी समिति से संजय शर्मा, सहकारिता निरीक्षक अयोध्या प्रसाद, बिजली विभाग से अन्नू अरोरा, मत्स्य विभाग की प्रगति, राजस्व विभाग के लक्ष्मण आर्या, विजय कुमार, मीनाक्षी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





