
बिजनौर। बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 4:30 बजे मुबारकपुर कुंडा चौराहे के पास हाईवे पर ट्रक और घोड़ा-बग्गी की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय प्रशांत और बग्गी में जुते घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। रामगंगा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण हाईवे को वन-वे कर दिया गया था, और पुलिस के अनुसार इसी व्यवस्था के चलते ट्रक और बग्गी आमने-सामने आ पहुंचे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह होते-होते सड़क खून से लाल हो गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घोड़ा-बग्गी अफजलगढ़ की ओर से धामपुर जा रही थी, जबकि ट्रक धामपुर की दिशा से आ रहा था। टक्कर इतनी तेज और भीषण थी कि बग्गी पूरी तरह पलटकर सड़क पर बिखर गई। हादसे में बुडेरन गांव का रहने वाला प्रशांत (17) पुत्र नरेंद्र घटनास्थल पर ही दम तोड़ गया और घोड़ा भी मर गया। इस दुर्घटना में अलीम पुत्र फईम निवासी मुकरपुरी, महेंद्र, वीरू और नितिन निवासी बुडेरन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से धामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Government Advertisement
पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बग्गी को हटवाने और यातायात को सुचारू करने में जुट गई। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
यह दर्दनाक हादसा वन-वे यातायात व्यवस्था के दौरान अतिरिक्त सावधानी और मजबूत सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को एक बार फिर से रेखांकित करता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।








