गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति सम्मान से सम्मानित देश भर की प्रतिभाएं
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति सम्मान से सम्मानित देश भर की प्रतिभाएं, कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग कला प्रेमी एस. बी. सागर प्रजापति का रहा। ज्ञात हो, बृजलोक ट्रस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं के निदान पर भी कार्य कर रहा है।
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या के सभागार में बीते दिवस बृजलोक साहित्य कला संस्कृत अकादमी ट्रस्ट द्वारा संचालित ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय, आगरा के सौजन्य से देश भर की प्रतिभाओं को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, मेडल व रामनाम का पटका भेंट किया गया। संस्था प्रमुख मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम भारतीय कला उत्सव व गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग कला प्रेमी एस. बी. सागर प्रजापति का रहा। ज्ञात हो, बृजलोक ट्रस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं के निदान पर भी कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के निदान के लिए ट्रस्ट जल्द ही एक पानी की टंकी का नव निर्माण कराने जा रहा है।
दानवीर भामाशाहों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। सभी दानवीरों को ट्रस्ट भामाशाह धर्मार्थ सम्मान प्रदान कर सम्मानित करेगा।कुल मिलाकर ट्रस्ट साहित्य, कला, संस्कृति,शिक्षा, धर्म, खेल, समाज सेवा आदि प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment