
व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट… AAP नेताओं के नाम, मामला 21 अप्रैल की मध्य रात्रि का है। दीपक टंडन व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट लिखकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
श्री कीरतपुर साहिब (पंजाब)। श्री कीरतपुर साहिब के लापता दीपक टंडन का शव नहर से मिलने के बाद गुरुवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण रही। दीपक टंडन के परिजनों और शहर वासियों ने पहले थाना श्री कीरतपुर साहिब के आगे धरना प्रदर्शन किया और पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। इसके बाद लगभग भारी संख्या में लोगों ने ऊना-चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। परिजन अड़े रहे कि जब तक मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक जाम खोला नहीं जाएगा।
मामला 21 अप्रैल की मध्य रात्रि का है। दीपक टंडन व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट लिखकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार जिन लोगों को बताया था, वह आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं, उनमें से एक रूपनगर जिले का यूथ अध्यक्ष है लेकिन पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।
गुरुवार सुबह दीपक टंडन का शव नहर से बरामद हुआ तो शहर में तनाव फैल गया। नाराज लोगों ने कार्रवाई और इंसाफ की मांग की। प्रदर्शन में अकाली-बसपा नेता नितिन नंदा, डॉक्टर अक्षर शर्मा, संदीप सिंह कलोता, सुरिंदर पाल कौड़ा, जुगराज सिंह बिल्लू, बलराम प्रशर, सुनील दत्त द्ववेदी, रजनीश जोशी, सुदर्शन शर्मा, अमित चावला, अभिनव टंडन, अनिल टंडन, सुरेश मोहन टंडन, विजय बजाज, एनके शर्मा, विजय शर्मा, स्वीटी कौड़ा ने आक्रोश जाहिर किया और कहा कि एक गरीब परिवार का लड़का चला गया है। इसके जिम्मेदार बड़े नेता हैं। यही वजह है कि मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ढिल्लो और थाना प्रभारी श्री आनंदपुर साहिब हरकीरत सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि वह आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई करेंगे। वह परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। जब तक मामले में सही कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
शिक्षकों के वरिष्ठता विवाद मामले में यूपी सरकार को पक्ष बनाएगा उत्तराखंड