
देहरादून। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-02 के पास स्थित एक कैफे में गुरुवार सुबह अचानक लगी आग ने आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। आग की लपटें और धुआं उठते ही स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम बिना देरी मौके पर पहुंची और तेजी से राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही आग को चारों ओर से घेरकर उस पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग कैफे के उस हिस्से में भड़क रही थी, जहां लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामान बड़ी मात्रा में मौजूद थे। आग पर नियंत्रण पाने के दौरान टीम को यह भी पता चला कि कैफे के भीतर गैस सिलिंडर रखे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए फायर कर्मियों ने तत्काल सिलिंडरों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर एक संभावित बड़े विस्फोट और हादसे को टाल दिया।
आगजनी की इस घटना में सबसे बड़ी राहत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई और न ही कोई जनहानि हुई। कैफे में उस समय बहुत अधिक भीड़ मौजूद नहीं थी, जिससे स्थिति को नियंत्रित करना और आसान रहा। फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई, पेशेवर दक्षता और सही समय पर लिया गया निर्णय किसी बड़े संकट से बचाव में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
Government Advertisement...
घटना के बाद आसपास के लोग भी दमकल कर्मियों की तेजी और सतर्कता की सराहना करते नजर आए। स्थानीय प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है और स्थिति सामान्य हो चुकी है।





