***
राष्ट्रीय समाचार

रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन

रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन… बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की…

केशव कल्चर के तत्वाधान में 24 दिवसीय बसंतोत्सव के अंतर्गत “रंगी मैं श्याम रंग” कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 24 दिन एकल काव्य पाठ के बाद 25वें दिन अनवरत 24 घंटे ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रसारण में साहित्य 24 का भरपूर सहयोग रहा। प्रियावल्लभ फॉउंडेशन, स्वरान्जलि और वात्सल्य जैसी सांस्कृतिक संस्थाओं से भी अनेक कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता दीl

कार्यक्रम की पूर्वसंध्या पर केशव कल्चर संस्था के संरक्षक श्री सुरेश खांडवेकर जी ने “केशव कल्चर में योग और संयोग” पर अपना उदबोधन दिया। 17 मार्च रात्रि 8 बजे से 18 मार्च रात्रि 8 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम ” रंगी मैं श्याम रंग ” का शुभारम्भ अदिति गौतम जी की सरस्वती वंदना से हुआ l कृष्ण रंग में रंगे कविजनों सर्वश्री ज्ञानेश्वरी सिंह जी , चंचल वशिष्ट जी , अनुज कुमार तिवारी जी ने विनीता लवानियां जी के संचालन में अनुपम रंग बिखेरे।

रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन... बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की...
संचालक मण्डल।

17.03.2023 को रात्रि 10.00 बजे से 2.00बजे तक और 18-03-2023 को दिन में 11:00 से 2:00 बजे तक श्वेता जी के संचालन में माधुरी गौतम, श्रद्धा शुक्ला, शुभम त्रिपाठी, जे एस सत्यम, योगेश मिश्रा,मिली श्रीवास्तव, चित्रा विशाल श्रीवास्तव, सुनीला नारंग, रश्मि कुलवंत चावला, ऊषा श्रीवास्तव ऊषाराज, राजेश श्रीवास्तव राज, राघवेंद्र बहादुर सरल जी ने भावमयी प्रस्तुतियाँ दीं। बालकलाकार अन्विका की चित्रकारी, गीत और बातों ने सबके मन को मोह लिया l रात्रि 2 बजे से प्रातः 5.45 बजे तक विनीता लवानियां जी ने अनवरत अपनी कथाओं, वृतांतों और भजन कीर्तन से भक्तों को बाँधे रखा और सौरभ बाजपेयी जी ने हौसला अफजाई कर कार्यक्रम में ऊर्जा बनाये रखीl

प्रात: भोर का आगाज़ वरिष्ठ साहित्यकार और केशव कल्चर की संरक्षिका आदरणीय सरिता गर्ग ‘सरि’ जी ने अपनी त्वरित कविता ‘केशव तारणहार सखी’ से किया l तत्पश्चात विभा सिंह जी ने आ. दिनेश कुमार शर्मा जी का गीता पाठ हेतु स्वागत् किया एवं योग गुरु डा.ममता गाबा जी ने भी भावातीत योग पर खूबसूरत कार्यशाला दी l हरिबंश पांडेय जी ने भी अपना गीत संदेश लोगो तक ऑडियो के माध्यम से भेजकर सभी को कृपार्थ किया l 9 बजे से संगीत रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शहनाई वादक योगेश कुमार जी की शहनाई वादन से हुई l

रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन... बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की...
केशव कल्चर बसंतोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम मे सम्मिलित संगीत गुरूओ एवं भक्त कलाकारों का सफल समागम.



बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की संस्थापिका आo दीप्ति जी ने आदरणीय सुरेश खांडवेकर जी के साथ साहित्य, संगीत और भक्ति के समन्वय और मानव मन मष्तिक पर उसके लाभ विषय पर परिचर्चा की l संरक्षिका आ. सरिता गर्ग जी ने आ. कविता मल्होत्रा जी (संस्थापिका वात्सल्य) के साथ भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार- विमर्श किया साथ ही कविता जी के सहयोग की प्रशंसा भी की।



रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन... बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की...
केशव कल्चर बसंतोत्सव पर आध्यत्मिक गुरूओ एवं भक्त साहित्यकारों की अनोखी सभा.

साथ ही सुरेश जी द्वारा संस्था की संरक्षिका एवं कार्यक्रम की प्रमुख संचालिका आo विनीता लवानिया जी के अथक संचालन और संयोजन की सराहना की ! अंतत सम्पदा जी द्वारा गाये अनूठे होली गीतों (विनीता जी और सरिता जी द्वारा लिखित ) की भी सभी ने प्रसंशा कीl आo सरिता जी द्वारा लिखे कवित्व को शास्त्रीय संगीत की गायिका सम्पदा मार्बल्लि जी द्वारा सुंदर स्वर दिए गए जिनपर वात्सल्य संस्था के बाल कलाकारों (दीपिका,खुशी और पायल) ने राधाकृष्ण नृत्यनाटिका प्रस्तुत की और प्रणव ने “मेरा आपकी कृपा से ” गीत प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने भूरि- भूरि प्रसंशा की। आo दीप्ति जी ने वात्सल्य संस्था के साथ भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के होते रहने की संकल्पना की।



सुरेश जी के साथ बाल कलाकारों ने एक उत्साह वर्धक गीत गा मीठे यादगार पल जिए। स्वरांजलि के बाल कलाकारों ने भी लाइव आकर नृत्य और गायन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें -अविक, अलायेषा, दीयारा, अथर्व त्यागी ,सुकृति एवं सान्वी की भूमिका प्रमुख रही। मीरा मांडोला और पूजा यादव ने मनलुभावन गीत तो मीशू जोशी ने कत्थक वीडियो की झलक भर से मन मोह लिया ! शास्त्रीय संगीत गुरु सर्वश्री नवीन दुबे जी, शालिनी त्यागी जी एवं हिमाली पानवाला जी ने अपने सुरमयी फागुनी गीतों से सभी को बांधे रखा तो गीता जेडे जी के मनमोहना ने सबका मन मोह लिया। मधुरा मुखर्जी ने अपने नृत्य ,सुमित शर्मा जी ने अपने गीत से एवं अलीम खान ने अपना वायलन बजाकर उपस्थिति दर्ज की।



वंदना सिंह



डा.ममता गाबा के संचालन में समरनाथ मिश्र जी,वंदना सिंह जी,मीता जोशी जी,शोभा सोनी जी का कृष्ण प्रेम भक्तजनों पर सरस रंग बरसाता रहा। सांय 4 बजे से 8 बजे तक बारिश और ठंडी बयार संग विनिता जी के संचालन में बलराम यादव जी , कौशल किशोर जी, सीताराम साहू जी, कौशलेन्द्र जी,सीमा रहस्यमयी जी, मधुलिका राय जी,सपना यशोवर्धन व्यास जी ,आस्था जैन के गीतों ने समां ही बाँध दिया । रात्रि 8 बजे कार्यक्रम के समापन पर दूरदर्शन के भूतपूर्व न्यूज़ रीडर आo श्री प्रवीण शर्मा जी, संस्था की महनिदेशिका आदरणीया प्रतिभा शर्मा जी ने सभी को सफल कार्यक्रम की बधाइयाँ दीं । साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार व संरक्षक सुरेश खांडवेकर जी ने सभी को सार्थक संदेश दिया।



विदित हो 24 दिवसिय कार्यक्रम में सर्वश्री सविता गर्ग् सावी, सीमा गुप्ता,भावना भारद्वाज, शिव कुमार कटारे, प्रियंका उपाध्याय, निर्मला मिश्रा, विजय सिंह धाकड़ जी ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं थीं। कार्यक्रम में वेल्लविया क्रिएशन्स का मल्टीमीडिया साहयोग काबिले तारीफ़ रहा , इस कार्यक्रम के स्पांसर्स और प्रमोटर्स में वेल्लविया क्रिएशन्स, भगत हॉस्पिटलस, सृष्टि स्पाइसेस, ग्राम पंचायत और हैप्पीअर्थ फॉउंडेशन का संस्था आभार प्रकट करती है।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

रंगी मै श्याम रंग का सफल समापन... बाल कलाकार अक्षत गावंडे ने कान्हा जी की आरती गायी और सुजाता खांडवेकर जी ने मंगलाचारण गाकर कार्यक्रम को पावन किया। केशव कल्चर की...

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights